मध्यप्रदेश: नेता प्रतिपक्ष ने कहा फैसला वापिस नही लिया तो सीएम हॉउस के सामने धरना देंगे।
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस ने वचनपत्र में कहा तो था कि गांव गांव गौशाला खोलेंगे लेकिन गांव गांव मधुशाला खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शराब की उपदुकाने खोलने का फैसला वापिस नहीं लिया तो भाजपा मुखरता से विरोध करेगी। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना भी देंगे।
नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश को मद्य प्रदेश बनाने को आतुर है। 1 साल में कुकुरमुत्तो की तरह गांव गांव शराब दुकानें खोलने का फैसला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले का भाजपा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र के बिंदु 42.1 में स्पष्ट लिखा था कि “मादक मुक्त मध्यप्रदेश” बनाएंगे। इसके विपरीत “मादक युक्त” मध्यप्रदेश बनाने पर आमादा है। वचन पत्र प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।