नई दिल्ली. भारत के नोट पर हस्ताक्षर करने वाले RBI गवर्नर की सैलरी के बारे में क्या आप जानते हैं. अगर नहीं तो आपके बता दें कि उनको हर महीने करीब 2.87 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. जी हां, मौजूदा RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की इस सैलरी में डीए (Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ते के साथ-साथ कई अन्य पेमेंट भी शामिल है. आपको बता दें कि माइकल पात्रा (Michael Debabrata Patra) को रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर (RBI Deputy Governor) नियुक्त किया गया है. विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद से ये पद खाली पड़ा था. माइकल पात्रा अगले 3 साल तक इस पद पर रहेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBI गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की ग्रॉस सैलरी में खास अंतर नहीं होता है. डिप्टी गवर्नर के मुकाबले RBI गवर्नर को महज 31,500 रुपये ज्यादा मिलते हैं. आपको बता दें कि गवर्नर के अलावा 4 डिप्टी गवर्नर होते हैं.
माइकल पात्रा की नियुक्ति के बाद अब एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूगो और एम के जैन को मिलाकर कुल चार डिप्टी गवर्नर है. विश्वनाथन को सरकार ने एक साल का एक्सटेंशन दिया है. इन सभी की सैलरी एक समान होती है. इन्हें 2.55 लाख रुपये प्रति महीना मिलते हैं.
तीन साल पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल और अनके डिप्टी गवर्नर की सैलरी को सरकार ने दोगुनी से भी अधिक कर दिया था. इनकी बेसिक सैलरी क्रमश: 2.50 लाख और 2.25 लाख रुपये हो गई.