Bhopal. खेल एवं संस्कृति के क्षेत्र में देश एवं विदेश में अपनी खास पहचान रखने वाली संस्था उद्भव अब पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक नई पहल करने जा रही है। संस्था द्वारा नेशनल जर्नलिज्म एक्सीलेंस अवार्ड की शुरूआत की गयी है। जिसका पहली बार पुरूस्कार वितरण राजधानी भोपाल में रविवार को किया जा रहा है। उद्भव संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय ने बताया कि नेशनल जर्नलिज्म एक्सीलेंस अवार्ड के तहत नेशनल अवार्ड कि सम्मान राशि एक लाख ग्यारह हज़ार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र भेट किया जायेगा । प्रदेश स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के दो – दो अवार्ड दिए जायेंगे। सम्मानित होने वाले पत्रकारों को 51 -51 हज़ार नकद सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा । आंचलिक स्तर पर 11 -11 हज़ार रुपये कि नकद सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उद्भव के सचिव दीपक तोमर ने बताया कि यह अवार्ड राष्ट्रीय , प्रादेशिक एवं आंचलिक स्तर पर श्रेष्ठ पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को दिया जा रहा है।
डॉ केशव पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसम्पर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा करेंगे एवं पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान उद्भव के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार 19 जनवरी को होटल पलाश में सुबह 11:30 बजे करेंगे।