वुहान. चीन में कोरोनावायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने हुबई प्रांत के वुहान में 10 दिन में 1000 बेड वाला अस्पताल बनाया है। रविवार को इसका काम रिकॉर्ड वक्त में पूरा कर लिया गया। अस्पताल में सोमवार से कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को लाना शुरू कर दिया जाएगा। इसे करीब 2 लाख 69 हजार वर्ग फीट में बनाया गया है। चीन में अब तक कोरोनावायरस से 304 लोगों की मौत हो चुकी है।
वुहान प्रशासन ने इस अस्पताल का काम 24 फरवरी को शुरू किया था, क्योंकि इस वायरस से सबसे ज्यादा यही शहर प्रभावित है। तेजी से निर्माण और मदद के लिए पूरे देश से इंजीनियरों को बुलाया गया था। इस इमारत को पूर्व निर्मित स्ट्रक्चर से तैयार किया गया। साथ ही इलाज की सभी आधुनिक सुविधाएं और उपकरण जुटाए गए हैं। कुछ को अस्पताल में इंस्टॉल कर दिया और कुछ उपकरण बाहर से मंगाए जा रहे हैं। इसके लिए सीधे फैक्ट्रियों और दूसरे शहरों के अस्पताल से संपर्क साधा गया है।