फरवरी की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अब भी पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में शीतलहर का दौर चल रहा है। वहीं कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे बारिश का दौर नजर आएगा। मौसम के हालात की बात करें तो अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीगढ़ और दक्षिण भारत के कई शहरों में भारी गरज के साथ बारिश होने के आसार है। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बारिश जारी रहेगी। यह बारिश नांदेड, अकोला, चंद्रपूर जैसे शहरों पर देखी जा सकती है।

मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्कायमेट के अनुसार महाराष्ट्र के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल में इस पूरे हफ्ते बारिश के आसार हैं। उत्तरी पाकिस्तान की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ बना है वहीं महाराष्ट्र के तटिय इलाकों में भी ऐसा ही चक्रवाती दबाव का क्षेत्र निर्मित हो रहा है। इसके अलावा असम के उपर भी साइक्लोनिक प्रेशर बना है। इसकी नतीजतन महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।