भुवनेश्वर। अंतिम समय में गोल खाने की अपनी पुरानी गलतियों से भारतीय टीम ने सबक नहीं लिया और हॉकी वर्ल्ड कप उसे लीग मैच में बेल्जियम के खिलाफ उसे 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा। लेकिन कोच हरेंद्र सिंह टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने टीम को हिदायत दी है कि खिलाड़ी पुरानी हार को भूलकर 8 दिसंबर को होने वाले कनाडा के खिलाफ मुकाबले की तैयारी करें और इसे प्रि-क्वार्टर फाइनल के रुप में खेले।

रविवार को भारत और बेल्जियम के बीच हुए लीग मुकाबले में मैच में खत्म होने के 4 मिनट पहले तक भारतीय टीम 2-1 से आगे थी, लेकिन 56वें मिनट में बेल्जियम ने गोलकर भारत को बराबरी पर रोक दिया। मैच के इस परिणाम के बाद कोच हरेंद्र सिंह ने टीम को इस खामी को दूरकर अगले मैच पर ध्यान देने को कहा है। भारत का अगला मैच 8 दिसंबर को कनाडा से होगा।

हरेंद्र सिंह ने कहा- टीम के खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के इरादे से कनाडा के खिलाफ उतरना होगा। लिहाजा कोई गलती नहीं चाहिए। बेल्जियम के खिलाफ जो हुआ उसे भूलाकर आगे बढ़ना होगा। कनाडा के अगले मैच में ये फैसला होगा कि टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी या फिर क्रॉस ओवर खेलेगी।

दरअसल पूल C में एक-एक मैच जीतकर बेल्जियम और भारत दोनों के ही 4-4 अंक हैं। हालांकि गोल अंतर में भारत शीर्ष पर है। हरेंद्र सिंह ने कहा कि बेल्जियम के खिलाफ मैच के आखिरी दो क्वार्टर में हमारे खिलाड़ी अच्छा खेले लेकिन अंतिम क्षणों में गोल खा बैठे। टीम को अपने मैचों में विरोधियों के खिलाफ निर्दयी रवैया ही अपनाना होगा। बेल्जियम का अगला मैच 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

हरेंद्र सिंह ने कहा कि तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिलना मैच का अहम मोड़ था। उसके बाद टीम ने 2 गोल कर बढ़त बनाई। अब टीम को कनाडा के खिलाफ भी जीत के इरादे से ही उतरना होगा ताकि क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो।
हरेंद्र सिंह ने कहा कि तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिलना मैच का अहम मोड़ था। उसके बाद टीम ने 2 गोल कर बढ़त बनाई। अब टीम को कनाडा के खिलाफ भी जीत के इरादे से ही उतरना होगा ताकि क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *