मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी दिन गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक मामूली गिरावट के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 120 अंकों की कमजोरी के साथ 36,120 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 21 अंक गिरकर 10,862 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इससे पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सात अंक के लाभ से 10,883.75 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में ओएनजीसी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स आदि के कारोबार में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को भारतीय रुपया सोमवार के मुकाबले 70.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। मंगलवार के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीद नजर आ रही है। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में खासा दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.36 फीसद की कमजोरी के साथ 26,760 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। आज फार्मा, मेटल और आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में हैं।

फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक यानि 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 36115 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 10855 के करीब कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *