नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने वाईजेडएफ-आर3 मॉडल की 1874 मोटरसाइकिल रिकॉल करने की घोषणा की है। बाइक के खराब रेडिएटर होज और स्प्रिंग टोरसन को बदलने के लिए वापस बुलाई जा रही है।
कंपनी के एक बयान के अनुसार घरेलू और निर्यात बाजार में बेची गई जुलाई 2015 से मई 2018 के बीच निर्मित बाइकों में यह खराबी है। रेडिएटर से कूलैंट की लीकेज की समस्या दूर करने और टोरसन स्प्रिंग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कंपनी ने स्वैच्छिक तौर पर रिकॉल का फैसला किया है।
खराब सड़कों पर आरामदायक सवारी के लिए जरूरी सस्पेंशन सिस्टम के अहम पुर्जे टोरसन स्प्रिंग को भी दुरुस्त किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि देश में इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन कंपनी ने अपनी ओर से अभियान चलाकर खराब पुर्जा बदलने का फैसला किया है। कंपनी ये पुर्जे बदलने के लिए कोई चार्ज नहीं करेगी।