बिलासपुर – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के मैहर में चैत्र नवरात्रि मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव तथा मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की घोषणा दिनांक 18 मार्च, 2020 को रेल प्रशासन के द्वारा की गयी थी।
पश्चिम मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मैहर में चैत्र नवरात्रि मेला का पूरा कार्यक्रम कोनोरा वायरस दुष्प्रभाव से बचने के उद्देश्य से रदद किया गया है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष -2020 में मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व दिंनांक 25 मार्च, 2020 से 02 अप्रैल, 2020 तक मेले आयोजन होने का कार्यक्रम था। जिला कलेक्टर राजर्नादगॉव के आदेशानुसार उक्त मेला अविध में लाखों की संख्या में श्रद्वालू दर्शन हेतु मॉ बम्लेश्वरी डोंगरगढ मेले आते है। कोरोना वायरस के सकंमण को देखते हुए इस वर्ष मॉ बम्लेश्वरी डोंगरगढ रदद किया गया है।
रेलवे प्रशासन के द्वारा भी कोनोरा वायरस के दुष्प्रभाव से बचने के उद्देश्य से डोंगरगढ स्टेशन में स्पेशल ट्रेनों का संचालन तथा ट्रेनों का स्टापेज नहीं करने का निर्णय लिया गया है।