सप्ताह का आखिरी दिन शेयर मार्केट के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 131.18 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 29,815.59 पर और निफ्टी ने 18.80 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 8,660.25 पर कारोबार खत्म किया। बाजार के उतार-चढ़ाव का मिला-जुला असर बीएसई सेक्टर पर भी हुआ है। कई सेक्टर में बढ़त देखने को मिली, लेकिन ज्यादातर सेक्टर में गिरावट रही।

टेलीकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम सेक्टर सबसे बड़ा लूजर साबित हुआ। इसमें सबसे ज्यादा 5.18% की गिरावट रही। टेलीकॉम सेक्टर में शामिल 13 में से 9 कंपनियों के शेयरों में गिवारट रही। इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ITI) के एकमात्र शेयर में सबसे ज्यादा 6.45 प्रतिशत की बढ़त रही। आइडिया, एमटीएनएल, भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में गिवारट आई। वहीं, ऑटो सेक्टर में भी 2.35% की गिरावट रही।