Sunokhabar- कॉरोना वायरस ने पूरे दुनिया के देशों को थाम सा दिया है। यह मंडी 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट से भी खराब है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने एक ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में यह टिप्पणी दी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण ने विभिन्न देशों की आर्थिक गतिविधियों को बुरी तरह प्रभावित किया है। विकासशील देशों को अब करीब 167 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जरूरत है । आर बी आई गवर्नर शक्तिदास ने कहा कि भारत इस आर्थिक मंदी से बच नहीं पाएगा ।