भारतीय सेना बड़े पैमानै पर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी कर कही है। थलसेना की पूर्वी कमान (कोलकता) ने बड़े बड़े कैंप स्थापित किए हैं जहां एक साथ बड़ी तादाद में संक्रमित लोगों को रखा जा सकता है। इन कैंप में सैनिक एनबीसी (न्युक्लिर कैमिकल बायोलॉजिकल) सूट-गियर में होंगे और सैनेटाइज करने के लिए खास एनक्लोजर बने होंगे। इस कैंप के ड्रिल की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि सोमवार को ही सेना मुख्यालय ने सोशल मीडिया की उन खबरों का खंडन किया था जिसमें 14 अप्रैल यानी लॉकडाइन की अवधि खत्म होने के बाद देश में इमरजेंसी लगाए जाने की खबर थीं। साथ ही कहा जा रहा था कि इस इमरजेंसी में देश की सड़कों पर सैनिक, पूर्व-सैनिक, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट तैनात होंगे। सेना के मुताबिक, पूर्वी कमान पूरी तरह तैयार है और उसी के लिए इतने बड़े कैंप तैयार किए जा रहे हैं। इस बीच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सेना ने पूर्व और रिटायर मिलिट्री डॉक्टर्स को भी तैयार रहने के लिए कहा है। साथ ही देश के करीब 25 हजार एनसीसी कैडेट्स को भी किसी भी वक्त स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है।