एक सत प्रयास जनकल्याण समिति भोपाल के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह बिसेन ने अभूतपूर्व मानव कल्याणकारी कार्यों के तहत  सभी लोगों को गौरवान्वित किया। समिति की तरफ से पुणे महाराष्ट्र में शहडोल के 35 लोग दमोह के 30 एवं सतना जिले के 140 लोग भोजन ना मिलने से परेशान थे। युवा समाजसेवी विक्रम सिंह संस्था उपाध्यक्ष ने वहां के  सांसद एवं जिला कलेक्टर से संपर्क कर उन्हें इस विपदा की जानकारी दी  । इस प्रयास से तीनों जिलों के सांसद  शहडोल , सांसद सतना एवं  सांसद पुणे महाराष्ट्र ने विशेष योगदान दिया। इस प्रकार समिति के उपाध्यक्ष ने इन गरीबों की मदद की जिसमें शहडोल के कमल जी मोबाइल नंबर 850381104, दमोह के बाबू सिंह 7247650521 एवं मेहर के कमल कांट्रैक्टर 7038838307 ने पत्र लिखकर समिति को धन्यवाद दिया। वहीं 30 लोग गुजरात से पैदल चलकर मंदसौर तक आ गए थे। वहां उन्हें प्रशासन ने रोक लिया तब  उपाध्यक्ष महोदय से संपर्क किया उनकी जानकारी लेकर उपाध्यक्ष विक्रम सिंह से संपर्क कर  वहां के स्थानीय सांसद महोदय को उन सभी लोगों को वहीं रुकने एवं खाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया उनके निर्देश से वहां उनके रुकने एवं खाने की व्यवस्था हुई। उसी शाम 15 अन्य लोग जो कि गरोठ से पैदल चलकर मुरैना के लिए निकल गए थे साधन सुविधा के लिए उन्होंने भानपुर मंदसौर से समिति से संपर्क किया तब उपाध्यक्ष विक्रम ने उन से पलायन का कारण जाना तब महेंद्र सिंह 9977228770 ने बताया कि वहां गरोठ में हमारे पास खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है हम क्या करें तब विक्रम सिंह ने मंदसौर सांसद  सुधीर गुप्ता जी से संपर्क किया और इनके रहने खाने की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया माननीय सांसद महोदय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उनके लिए खाद्य सामग्री मुहैया कराई और उन्हें आश्वस्त किया कि वहां भी उन्हें पूरा भोजन मिलेगा इस कार्य में माननीय सांसद जी के पिए राम तिवारी जी का विशेष सहयोग रहा समित उन्हें धन्यवाद देती है। वीते 7 दिनों में समिति के पास 2000 से ज्यादा फोन आए और समिति के सभी सदस्यों ने उनका उत्तर करके सभी को समुचित कोरोना वायरस के बारे में समझाया उसके उपाय के बारे में बताया और अधिक से अधिक समय अपने घर पर ही रहे एवं मास्क मुहैया कराया और सैनिटाइजर भी बांटे इस प्रकार से समिति ने दो हजार से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया। इसी बीच कुछ इमरजेंसी केस जो समित की नजर में आए उन लोगों का पास बनवा कर उन्हें अपने घर भी पहुंचाने में समिति ने पुरजोर मदद की ‌।
26 मार्च को समिति के उपाध्यक्ष ने मेरठ में फंसे 100 लोगों की मदद की जो कि पंजाब के थे वहां के जिला प्रशासन से बात कर उनके रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था कराई वहीं 300 लोगों से ज्यादा मजदूर दिल्ली से पैदल चलकर पंजाब बॉर्डर पहुंच गए तो समिति ने वहां के समाज सेवी संस्था से बात कर उन लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की। वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ढाई सौ से ज्यादा मजदूर जिनके पास खाने का कुछ भी नहीं था इसकी जानकारी समिति के उपाध्यक्ष को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए माननीय अल्मोड़ा सांसद से बात की और उनके पास राशन पहुंचाने का अनुरोध किया तब जाकर जिला अमला एक्शन में आकर उनकी मदद की इसमें ज्यादातर मजदूर बिहार क्षेत्र के थे इसमें से वीरेंद्र शर्मा जी 99972076233 इनकी जानकारी उपलब्ध करा रहे थे।
आज 1 अप्रैल 2020 को 200 से ज्यादा लेवर जोकि भूख से तड़प रहे थे 3 दिनों से उन्हें भोजन नहीं मिला था उन्होंने समिति के उपाध्यक्ष से उत्तराखंड से संपर्क किया। हिसार अहमद 9389129321 जोकि जम्मू डोडा तहसील कहरा के रहने वाले हैं उन्होंने बताया उनके साथ 36 मजदूर है जो तहसील मोरी ग्राम अवतार उत्तरकाशी उत्तराखंड मैं बीते 3 दिन से भोजन नहीं किया तब उपाध्यक्ष महोदय ने वहां के माननीय सांसद महोदय जी से संपर्क किया। तब माननीय उपाध्यक्ष महोदय के पास उत्तरकाशी एसडीएम 8447513145 का फोन आया और उन्होंने उन 36 मजदूरों के पास भोजन मुहैया कराया। उपाध्यक्ष महोदय के पास टिहरी जिला से चम्मा में 85 अन्य मजदूर के पास भोजन ना होने की सूचना मिली तभी उपाध्यक्ष महोदय ने फिर सांसद महोदय से चर्चा की तो उन्होंने वहां के एसडीएम और जिला अध्यक्ष माननीय विनोद जी 9412026340 से संपर्क करवाया और जिन्होंने उन 85 लोगों को भोजन मुहैया कराया समिति आपका धन्यवाद करती है।
आज ही के दिन मसूरी से फर्रुख जी ने फोन कर समिति के उपाध्यक्ष को बताया कि वहां पर जम्मू के 82 गरीब लोग बिना भोजन के ठहरे हुए हैं तब माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने वहां के सांसद महोदय से इसकी सूचना दी उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मसूरी जिलाध्यक्ष सीताराम भट्ट 9319790343 को वहां भेजा वह अपने साथ प्रशासनिक अमला एवं खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे। हमारी समिति माननीय सांसद महोदया श्रीमती माला राजलक्ष्मी जी एवं उनके पीए देवेंद्र तिवारी जी का तहे दिल से धन्यवाद करती है जो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 घंटे के अंदर भोजन मुहैया कराया।