स्पेशल डेस्क रिपोर्ट – भारत से लेकर दुनिया भर के देश जहां लॉकडाउन लागू है वहां घरेलू हिंसा का वायरस तेजी से बढ़ रहा है। एकांत मूर्खो के लिए कैदखाना है और ज्ञानी के लिए संजीवनी है । परन्तु लॉक डाउन के दौरान एक दूसरे के बर्ताव के कारण रिश्तों में भी दूरियां आ गई है। घरेलू हिंसा लगातार बढ़ गई है। महिला आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रोज़ आने वाले कॉल्स की संख्या बढ़ गई है।
चीन के कई शहरों में इस कोरोना वायरस के बाद जब जिंदगी सामान्य होने लगे है तब से तलाक के केस भी बढ़ गए है।
अमेरिका स्पेन इटली फ्रांस चाइना और ब्रिटेन में लगातार घरेलू हिंसा के कैसे बढ़ते जा रहे है।
लॉक डाउन में कुछ बात ध्यान रखें।
पहला – मतभेद वाले विचारो पर बहस ना करें
दूसरा – कुछ देर अगर हो तो अलग अलग रहकर एकांत में चले जाए।
तीसरा – मोबाइल टीवी के शेयरिंग का पैमाना तय करें समझदारी दिखाए।
चौथा – कम संसाधनों में घर में रहकर मिलजुलकर रहने की आदत डालें।
पांचवा – कोई परफेक्ट नहीं होता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ना करें। स्वास्थ्य रहे मस्त रहे घर पर रहे। कहीं भी घरेलू हिंसा हो
महिला हेल्पलाइन 181 112 पर कॉल कर सकते है।