भोपाल। चंबल ग्वालियर अंचल के लोकप्रिय नेता और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर शासन प्रशासन से बातचीत की और मरीजों का हाल जाना। फेसबुक पेज पर पोस्ट कर यह जानकारी बताई गई है। फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि –

मामले  और पॉजिटिव आने के बाद और कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या बारह पहुंचने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे मामले की जानकारी ली। सिंधिया ने मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास से फोन पर चर्चा कर इस पूरे मामले में कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनका क्वारेन्टाइन कराने और उसके साथ-साथ से समूचे एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने का भी आग्रह किया। इसके साथ सिंधिया ने कलेक्टर से यह भी कहा कि यदि किसी भी कोरोना प्रभावित को अच्छे से अच्छे इलाज की जरूरत हो तो वे तत्काल उन्हें सूचित करें ताकि दिल्ली या मुंबई के किसी भी बड़े अस्पताल में उनका इलाज कराया जा सके।

सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल के लोगों से यह भी अपील की है कि वे इस महामारी से बिल्कुल ना घबराए। केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लॉक डाउन के आह्वान का सख्ती से पालन करें। संयमित रह कर ही इस महामारी से निपटा जा सकता है। सिंधिया ने जनता को यह विश्वास दिलाया कि सिन्धिया परिवार के अंचल की जनता से साढ़े तीन सौ साल पुराने पारिवारिक रिश्ते के चलते वह हर सुख दुख की घड़ी में अंचल की जनता के साथ खड़े हैं।