पूरा विश्व जहां COVID 19 महामारी से लडने के लिए अपनी चिकित्सकीय व्यवस्था को दुरुस्त करने में नए नए मेडिसिन कि खोज करने में लगे है। वहीं पाकिस्तान में COVID 19 मारने वालों के लिए एक कब्रिस्तान के लिए सबसे बड़ी जगह खोजी गई है। जी हां पाकिस्तान ने कॉरोना से मारने वाले मरीजों के लिए एक अलग जगह करांची के पास सबसे बड़ा कब्रिस्तान अधिग्रहीत किया है। इस बड़े भूभाग में सिर्फ कोरोना वायरस से मारने वाले मरीजों को ही दफनाया जाएगा। पाकिस्तान में हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड बनाने की जगह कब्रिस्तान बनाए जा रहे है। जो बड़ा ही शर्मनाक है
चीन ने भेजा अंडरवियर वाला मास्क।
पाकिस्तान में मास्क और सेनिटाइजर की कमी इस क़दर है कि स्वास्थ्य कि हालात बदतर होती जारी है। इलाज करने वाले डॉक्टर नर्सेस स्टाफ तक के पास मास्क ९५ तक उपलब्ध नहीं है। हालात ये है की पोलीथीन लगाकर इलाज करना पड़ रहा है। वहीं इमरान सरकार ने चाइना से बात की मास्क का ऑर्डर किया तो चाइना में बड़ी मात्रा में वह से मास्क कुरियर तो किया पर वो निकला अंडरगारमेंट्स के कपड़े से बना मास्क।
पूरे पाकिस्तान में डॉक्टर्स नर्सेस स्टाफ ने इसका मजाक बनाया और इमरान सरकार को भला बुरा भी कहा । चाइना ने इस तरह पाकिस्तान को चूना लगा दिया गया है। ऐसा वाह की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है।