कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी की रोकथाम को लेकर 22 मार्च से समूचे देश सहित जिले में लागू किए गए लाॅकडाउन के चलते पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी आने के साथ ही वातावरण में भी शुद्धता आई है।
देश के 103 शहरों में से 85 से अधिक शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बीते एक हफ्ते से लगातार 100 से नीचे चल रहा है
लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण के कारक धूल कण पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा में 35 से 40% गिरावट आई है
छत्तीसगढ़ प्रदूषण नियंत्रण मंडल की सदस्य सचिव पी संगीता के मुताबिक जनवरी, फरवरी एवं 21 मार्च तक की तुलना में 22 मार्च से 3 अप्रैल तक लाॅकडाउन के इन 13 दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 7 गुना की कमी आई है।
बलौदाबाजार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई यानी वायु का गुणवत्ता सूचकांक) आश्चर्यजनक रूप से 76 पर आ गया है जो सामान्य दिनों में 100 से 120 के आसपास रहता है। इन 13 दिनों सड़क दुर्घटनाओं में भी 7 गुना कमी आई है।
वहीं भोपाल में लॉकडाउन में सड़काें पर इक्का- दुक्का वाहन नजर आ रहे हैं। शहर में करीब साढ़े 16 लाख दो और चार पहिया वाहन हैं। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से करीब 80 हजार ही सड़कों पर उतर रहे हैं।
पर्यावरणविद् सुभाष सी पांडेय का कहना- भोपाल शहर में कम वाहन चलने से यहां की हवा हिमालय की तराई जैसी शुद्ध हाे गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में गंगा, मथुरा में यमुना का जल भी अब साफ होने लगा है। भारत की ज्यादातर नदियां साफ एव नीली दिखाई देने लगी है।