भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने जमातियों को प्रदेश में नहीं रोक पाने का आरोप लगाते हुए इसे सरकार की विफलता बताया । रमन सिंह ने कहा कि सरकार की अकर्मण्यता, प्रशासनिक उदासीनता के कारण कोरोना संक्रमण रोकने एम्स के डॉक्टरों द्वारा किए गए पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि तब्लीगियों के प्रदेश में पहुँचने पर नज़र रखनी थी। उन्होंने ध्यानाकर्षण कराया कि सरकार की गंभीरता का अभाव तो उस दिन दिखा था जब स्वयं स्वास्थ्य मंत्री यह शिकायत करते हुए दिखे थे कि विभागीय बैठक में ही उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मुंबई चले गए और विभागीय मंत्री के बिना ही ऐसी विषम परिस्थियों में काम चल रहा था।
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सात नए मरीजों का पता चलने का जिक्र करते हुए कहा कि एम्स के कुशल और निष्ठावान चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की दिन-रात की मेहनत से हम छत्तीसगढ़ में इस महामारी के खिलाफ जीत के करीब पहुँच चुके थे। लेकिन प्रदेश सरकार जमातियों को रोक पाने में नाकाम रही, जिसके चलते एक बार फिर स्थिति चिंतनीय हो गई है।