बिलासपुर । कटघोरा में कोरोना संक्रमित जमाती की लापरवाही के चलते संक्रमित लोगों की संख्या में जिस तरह इजाफा हुआ है इससे बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बिल्हा व कोटा ब्लॉक के 50 से अधिक गांव में संकट के बादल गहराने लगा है। बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विधानसभा मुख्यालय बेलतरा के आसपास के गांव व कोटा ब्लॉक के वनक्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए कटघोरा बड़ा बाजार है।

कटघोरा में अचानक से सात जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश सरकार सकते में आ गई है। इन संक्रमितों से जुड़े हर व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली है। इनमें से एक संक्रमित के बिलासपुर के तालापारा निवासी बेटी-दामाद के भी कोरोना की चपेट में आने की आशंका से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। परिवार यहां आराम से घूम रहा था। इसके चलते यह इलाका अतिसंवदेनशील हो गया है। अब और गहराई से पड़ताल कर उनसे संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक 21 लोगों को ट्रेस कर ​उन्हें निगरानी में रखा गया है।

प्रदेशवासियों के लिए जरूरी है कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन नियमो का पालन करें। घर पर रहे । सुरक्षित रहे।

फोटो मुख्यमंत्री जिलों के रहवासियों से बात करते हुए।