आज प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से COVID 19 को लेकर चर्चा की। जिसमें मुख्य चर्चा बिंदु लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने और आर्थिक स्थिति केन्द्र में रहे। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने तर्क और विचार रखे। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की साथ ही चर्चा के दौरान मास्क लगाए हुए दिखे ।
इस मास्क की को खास बात थी वो ये कि वो दरअसल मास्क नहीं था एक कपड़े को मास्क का रूप देकर बांधा गया था।
आम जनता को संदेश देने के उद्देश्य से ये एक अनूठा प्रयोग प्रधानमंत्री ने किया। आज कॉरोना वायरस से प्रभावित सभी देश अपने नागरिकों को मास्क का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों पर जाने या फिर घर से बाहर निकलते समय लगाने के लिए कह रहे है। लॉक डाउन के कारण मास्क बाज़ार में आसानी से उपलब्ध नहीं है इसके लिए आप रुमाल गमछा या फिर कोई भी कपड़ा जो मास्क के रूप में काम कर सकता है से फेस कवर कर सकते है।
ध्यान रखे प्रधानमंत्री जी चाहते तो वो भी N95 का प्रयोग कर सकते थे परन्तु उन्होंने कपड़े या गमछा का इस्तेमाल कर जनता को संदेश दिया है कि सबसे सुरक्षित आसान उपलब्ध आपका मास्क, रुमाल या गमछा ही है। ध्यान रखे घर में रहे। सुरक्षित रहे। मास्क से फेस कवर रखें।
👉लेखक वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक शर्मा है।