गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले चंदन अग्रवाल की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की दिक्कत न हो, इसके लिए कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की पहल पर गौरैला में ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान‘ की शुरूआत की गई है।
कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने आज ‘डोनेशन ऑन व्हील्स’ अभियान का शुभारंभ करते हुए राशन सामग्री के 25 राहत पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराया। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी और परियोजना प्रशासक श्री राजपूत द्वारा 10-10 राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया।शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों व समाजसेवियों के साथ शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने डोनेशन आन व्हील्स के लिए अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।
जिला प्रशासन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के इच्छुक दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र कर उन्हें जरूरमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। दान दाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने के लिए दो वाहन लगाए गए हैं। इन्हें शहर के मोहल्लों और काॅलोनियों में राशन सामग्री एकत्र करने भेजा जा रहा है।
सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों और दानदाताओं से अपील की गई है कि वे राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर अपने घर में रखें और जिला प्रशासन को सूचित करें। जिला प्रशासन द्वारा वाहन भेजकर इसे एकत्र कर जरूरतमंदों को वितरित करने का काम किया जाएगा।
सहयोग की इच्छुक संस्थाएं व निवासी श्री बी डी बघेल मोबाइल नंबर 8770134594, श्री एस एन साहू के दूरभाष क्रमांक 9424142583, श्री गिरीशचंद्र लहरे 9424160315, श्री हरीश शर्मा 8839262866, श्री जे एस राठौर 9993196996 पर सम्पर्क कर सकते है।
भोजन के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री जिला प्रशासन की टीम द्वारा जरूरतमंद परिवारों/व्यक्तियों को उनके द्वार तक पहुंचाएगी। जरूरतमंद परिवार या व्यक्तियों की सूचना दूरभाष क्रमांक 07751-221004 अथवा 8770134594 पर दी जा सकती है।