भोपाल। मध्यप्रदेश में अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है। हो सकता है कल दोपहर कुछ मंत्री पद पर शपथ ग्रहण हो जाए। राजभवन में इसकी तैयारी करने की सूचना मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार छोटा मंत्रिमंडल गठन किया जा सकता है जिसमें सिंधिया के दो मंत्रियों को शामिल कर सकते है। गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा भाजपा के प्रमुख दावेदार होंगे।
मंगलवार दोपहर 12 बजे राजभवन में 5 मंत्री पद की शपथ दिला सकते है।
6 से 10 मंत्री ले सकते हैं शपथ !
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुश्किल घड़ी में सूबे के मुखिया शिवराज चौहान 6 से 10 वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को मंत्री बनाएंगे. शिवराज की नई टीम में कई पुराने चेहरे दावेदार हैं, वहीं कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले सिंधिया खेमे के सीनियर नेताओं को भी शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिलने की खबरें हैं. बता दें कि कोरोना संकट के ऐन पहले मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के तख्तापलट के बाद से केवल शिवराज चौहान बतौर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार पर कैबिनेट गठन को लेकर कई बार घेराबंदी कर चुकी है.