भोपाल। आखिर कार सिंधिया के साथ भाजपा का पहला छोटा मंत्रिमंडल बन ही गया। Covid 19 महामारी के बीच मध्यप्रदेश में ये छोटा मंत्रिमंडल बहुत अहम मायने रखता है। वर्तमान में सिर्फ शिवराज सिंह ही पूरे प्रदेश को अफसरों कि सलाह से चला रहे थे। आज राजभवन में 5 मंत्रियों की शपथ दिलवाई के साथ ही महामारी की लड़ाई में ये मंत्री भी प्रदेश की भलाई के लिए काम करेंगे।
- इन्होंने ली शपथ 5 मंत्री पद
- नरोत्तम मिश्रा दतिया से भाजपा के पूर्व मंत्री रह चुके है अमित शाह के करीबी और प्रदेश के मुख्यमंत्री के दावेदार भी माने जाते रहे है।
- कमल पटेल हरदा से पूर्व मंत्री भाजपा संगठन में मजबूत पकड़ वाले साथ ही संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े पिछड़े वर्ग के नेता।
- नीना सिंह मानपुर से ST वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला वर्ग से शहडोल जिले से आती है।
- गोविंद सिंह राजपूत सागर से सिंधिया खेमे के मंत्री जिन्होंने कमलनाथ सरकार में बगावत कर 22 विधायकों के साथ भाजपा ज्वाइन की।
- तुलसी सिलावट सांवेर, इंदौर से सिंधिया के प्रबल समर्थक, कमलनाथ कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके है।
आज जब राजभवन में राज्यपाल लाल जी टंडन ने इन 5 मंत्रियों को पद एआवम गोपनीयता की शपथ दिलवाई तो सोशल दूरी का ध्यान रखा गया साथ ही प्रदेश में चल रही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चल रही चर्चा को विराम मिल गया परन्तु अब एक नया मोड़ अगले गठन को लेकर है कि उसमें कितने सिंधिया खेमे के मंत्रियों को जगह दी जाती है।
प्रतिक्रियाएं –
छोटे मंत्रिमंडल गठन के साथ ही प्रदेश भर से विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के अलग अलग बयान प्रतिक्रिया मिली।
कांग्रेस अधिवक्ता वरिष्ठ नेता विवेक तंखा ट्वीट करते है
शिवराज जी, कैबिनेट के संबंध में मेरे सुझावों को “आंशिक” रूप से ही मानने के लिए धन्यवाद *परंतु*1.संविधान की धारा 164 -1ए के अनुसार न्यूनतम 12 मंत्री होने चाहिए-बीजेपी को संवैधानिक प्रावधानों से परहेज क्यों 2.पहली बार चारो महानगरों से मूल “बीजेपी” का प्रतिनिधि नही।3.ऑपरेशन लोटस के महत्वपूर्ण किरदार कैसे छूट गए?? 4.वरिष्ठतम नेता और पूर्व एलओपी भी शामिल नही । ,,,,,इस आशा के साथ की प्रदेश में मौत का तांडव रुकेगा और हम कोरोना से जंग जीतेंगे।
सज्जन सिंह वर्मा ट्विट करते है –
20 धोखेबाजों को ‘मामा’ बनाया…
“ग़द्दारों से ग़द्दारी”
कांग्रेस अपने ट्विटर से पोस्ट करती है –
मध्यप्रदेश की जनता के लिए आवश्यक सूचना:-
सत्तावादी शिवराज सिंह जी अभी अहंकार में चूर हैं। मंत्रिमंडल के बंटवारे की जद्दोजहद में बिजी हैं। बाकी आटे का खेल तो चल ही रहा है। इसलिए अपनी सुरक्षा का ख्याल खुद रखें। क्योंकि, भाजपा सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी का ख्याल रख रही है।
धन्यवाद…
कांग्रेस के नरेंद्र सलूजा लिखते है –
https://twitter.com/narendrasaluja/status/1252510280967471104?s=12