भोपाल : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए होम डिलीवरी और ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से घर-घर दैनिक वस्तुओं का प्रदाय किया जा रहा है। इसके चलते उन्होंने सभी बड़े संस्थानों और प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया है की होम डिलीवरी बॉय और संस्थानों में कार्यरत स्टाफ बिना जांच और थर्मल स्क्रीनिंग के कार्यक्षेत्र पर नहीं जाए। इसका समुचित पालन किया जाना सुनिश्चित करें। पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी के वर्मा ने आज होम डिलीवरी करने वाले बड़े संस्थानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सभी को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना स्क्रीनिंग के होम डिलीवरी के कार्य में नहीं लगाया जाए। प्रत्येक दिन इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाए उसके बाद ही होम डिलीवरी के काम पर भेजा जाए।

इसके साथ ही  वर्मा ने शहर के बड़े संस्थानों के संचालकों और प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए हैं कि सभी होम डिलीवरी बॉय और कार्यरत व्यक्तियों के पास अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर हो और बिना मास्क के निकलना शहर में प्रतिबंधित है। सभी डिलेवरी बॉय अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क लगाएं और संभव हो तो ग्लब्स भी पहने। कोरोना संक्रमण को और अधिक रोकने के लिए सभी डिलीवरी बॉय और कार्यरत स्टाफ के पास सैनिटाइजर हो, साथ ही वह समय-समय पर अपने आप को सेनेटाइस करते रहें और कोशिश करें कि 2 से 3 घंटे के अंतराल साबुन से हाथ धोते रहें।

होम डिलीवरी करने वाले सभी संस्थानों को निर्देश जारी किए हैं कि सर्दी, खांसी और बुखार वाले व्यक्तियों को किसी भी काम में नहीं लगाया जाए और उनको घर भेज दिया जाए। इसके साथ ही उन्हें घर पर भी आइसोलेशन में रहने को कहा जाए।