रायपुर में धीरे धीरे पीलिया अपने पैर पसारता जा रहा है शहर के 600 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद नगर निगम बिरगांव पहुंच चुका है। सोमवार को रायपुर में 22 नए मरीज मिले, वहीं बिरगांव में छह नए मामले सामने आए। बिरगांव में पीलिया मरीज मिलने से नगर निगम अमला ठेकेदारों अन्य पर दोषारोपण कर रहा है जबकि हकीकत ये है कि पाइपलाइन नहीं सुधारने, लीकेज ठीक नहीं करने, दूषित पानी सप्लाई को नहीं रोकने के कारण पीलिया इस कदर शहर में फ़ैल रहा है।
3 अप्रैल से अब तक हुई जांच में कुल 610 पीलिया के मरीज मिले। करीब 73 मरीजों का उपचार जिला अस्पताल, पंडरी में चल रहा है. 63 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शहर की सभी 34 पानी टंकी से जीवाणुयुक्त पानी की आपूर्ति के चलते पहली बार इतनी संख्या में पिलिया के मरीज पाये गए हैं।
शहर की करीब 1300 किलोमीटर पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरी है। इसमें भी टंकी की मुख्य राइजिंग पाइप लाइन भी लीकेज है। ऐसे में नालियों का तो गन्दा पानी आ रहा है। वैसे अभी इसके बदले जाने के काम मे निगम जुटा है।
बिरगांव नगर निगम, सर्वेयर को भेजकर घर-घर जांच कराने काम शुरू कर दिया है। इसके साथ पीलिया से बचाव के लिए पंपलेट और क्लोरिन टैबलेट दिया जा रहा है।
फोटो – शहर में चल रहा पाइपलाइन खुदाई का काम।