समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने राजनांदगांव पहुंचकर कई विभागीय संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री भेंड़िया के द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त संस्था भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम, ममता नगर स्थित बालिका गृह, नया ढाबा स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह और शासकीय बौद्धिक मंद बालक-बालिकाओं के विशेष विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए संस्थाओं में आवश्यक मापदण्डों के पालन के लिए दिशानिर्देश दिए और वृद्धाश्रम के संचालकों को बुजुर्गों की विशेष देखभाल के कहा।
मंत्री भेंडिया ने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा। वृद्धा फुलबासन बाई सहित श्री नईस खान, श्रीमती शारदा साहू, श्री प्रेमलाल ने भी अपने स्वास्थ्य के संबंध में उन्हें जानकारी दी। मंत्री श्रीमती भेड़िया ने वृद्धजनों के शयन कक्ष, सिद्धार्थ सदन का भी निरीक्षण किया और कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण कीे रोकथाम एवं बचाव के लिए नियमित रूप से साफ-सफाई, हेण्डवॉश, हेण्ड सेनेटाईजर का उपयोग एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा। बालिका गृह में उन्होंने वहां निवासरत बच्चियों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। बालिकाओं ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में सभी बच्चे खिलौने बनाना, नृत्य, संगीत सीखने के साथ ही पहाड़ा भी याद कर रहे हैं। मंत्री ने यहां भोजन कक्ष, रसोई कक्ष का भी निरीक्षण किया। महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश ने बताया कि बाल कल्याण समिति राजनांदगांव के निर्णय के आधार पर राजनांदगांव, कबीरधाम और दुर्ग के जरूरतमंद बच्चों को इस बालिका गृह में आश्रय दिया गया है। यहां इनके कौशल उन्नयन के लिए सिलाई, कढ़ाई एवं अन्य कौशल विकास किए जा रहे हैं।