रायपुर। हैलो…मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं..। अपने स्मार्ट फोन पर यह आवाज सुनकर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने चौंक गए। पीएम ने कहा- नमस्ते, ताईजी ने बड़ी सेवा की है, पार्टी की भी, हमारी भी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन करके रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने से बात की। मोदी ने हालचाल पूछने के साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया।

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान रजनी ताई ने सहज अंदाज में पूछा कि रायपुर आना होगा क्या आपका?

पीएम ने जवाब दिया नहीं अभी तो लॉकडाउन है, पर जरूर आउंगा। आप आर्शीवाद दें कि देश इस तकलीफ से बाहर निकले। जवाब में रजनी ताई ने कहा मेरा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है।

ताई की व्यक्तित्व

करीब 87 वर्षीय ताई 1977 में रायपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई थीं।ताई के पुत्र और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने ताई से कहा कि आपने पार्टी का बहुत काम किया और आपने जो जिम्मेदारी मुझे दी, उसका मैं पालन कर रहा हूं। इसके बाद उन्होंने कहा बहुरानी से बात की। पीएम मोदी ने ताई की बहु प्राची उपासने से कहा कि ताई जी ने बहुत सेवा की है हम लोगों की, इसलिए आज उनका आशीर्वाद लेने के लिए फोन किया।आप सभी ताई का विशेष ध्यान रखना।