जयपुर। जयपुर में तीन स्थानों पर बम होने की अफवाह फैलाने वाला आदमी एक रिक्शा चालक था। पुलिस ने रविवार को इसे हिरासत में ले लिया । अफवाह फैलाने वाले आरोपी योगेन्द्र जांगिड़ को जयपुर में प्रतापनगर सेक्टर-171 से पकड़ा गया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
आरोपी योगेन्द्र जांगिड़ ने शनिवार देर शाम को जयपुर में तीन स्थानों पर बम रखे होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। उसने पुलिस को बताया कि एयरपोर्ट, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर और चांदपोल हनुमान मंदिर के पास कचरा पात्र में बम रखे हैं। उसके बाद से वह मोबाइल नंबर स्विच्ड ऑफ हो गया।
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक साथ तीन स्थानों पर बम की सूचना से राजधानी में हड़कंप मच गया। सूचना पर तीनों स्थानों पर मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने वहां लोगों की आवाजाही रोककर सघन तलाशी अभियान चलाया. पुलिस के साथ बम और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने इन इलाकों की जांच-पड़ताल की. बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।