मुंबई। फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पोजिशन और एशिया की सबसे सेक्सीएस्ट वूमन का खिताब जीतने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक ओर खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में सिर्फ एक फिल्म ही की थी, इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान को पछाड़ दिया है।
आईएमडीबी ने मंगलवार को भारतीय सिनेमा के शीर्ष 10 सितारों की सूची जारी की है। इसमें फिल्म ‘पद्मावत’ में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दीपिका पादुकोण को सराहा गया है। प्रदर्शन की वजह से दीपिका भारतीय सिनेमा के शीर्ष स्टार की सूची में पहले स्थान पर हैं। बता दें कि, साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने एक ही फिल्म की थी, इसके बावजूद उन्होंने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में को-स्टार रहे शाहरुख खान को पछाड़ दिया है।
क्या है आईएमडीबी
आईएमडीबी एक फिल्म वेबसाइट है। आईएमडीबी ने मंगलवार को भारतीय सिनेमा के टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग का प्रयोग कर जारी की गई। जो कि इस मंच पर 25 करोड़ के मासिक विजिटर्स के वास्तविक पेज व्यूज पर आधारित है।
दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख खान
इस लिस्ट में सुपरस्टार शाहरुख खान को दूसरा स्थान मिला है। इनके बाद लिस्ट में आमिर खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, कैटरीना कैफ, कुब्रा सैत, इरफान खान, राधिका आप्टे और अक्षय कुमार का नाम शामिल है। आईएमडीबी की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख नेहा गुरेजा ने कहा, ‘साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह भारतीय सिनेमा के टॉप स्टार की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।’
10वें नंबर पर रहे बॉलीवुड के खिलाड़ी
नेहा ने आगे बताया कि, ‘राधिका आप्टे ने भी इस साल दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वह आईएमडीबी की साल 2018 की टॉप भारतीय फिल्म ‘अंधाधुन’ (सूची में पहला स्थान) और ‘पैडमैन’ (सूची में छठा स्थान) में दिखीं। वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने टॉप स्टार्स की लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया है।