मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से दूरभाष पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री बघेल ने अमित जोगी से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी को शनिवार सुबह करीब 7 बजे उनकी पत्नी और विधायक डॉ. रेणु जोगी ने अजीत का ब्लड प्रेशर चेक किया। काफी कम होने और उसमें सुधार नहीं होने पर एंबुलेंस से उनको देवेंद्र नगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे अमित जोगी ने पिता की तबीयत खराब होने की बात कही है। वे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। अस्पताल के डायरेक्टर सुनील खेमका ने बताया- जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है। अब रिकवरी हो रही है। हालांकि, स्थिति अब भी गंभीरहै। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे अमित जोगी से फोन पर अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। निमोनिया ठीक होने के उपरान्त सी टी स्कैन और एक्स रे की रिपोर्ट समान्य होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाकर सामान्य सांस लेने की प्रक्रिया पर स्थान्तरित किया जा रहा है। उनके सभी शारीरिक मापदंड सुचारू रूप से पूरी तरह सचेत और सजग हैं।
कौन हैं अजीत जोगी
राजनीति में आने से पहले अजीत जोगी सिविल सेवा की परीक्षा पास कर कलेक्टर बने थे। करीब 1988 के आसपास वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह मुख्यमंत्री बनने से पहले सांसद भी रह चुके हैं। साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान वह यहां के पहले मुख्यमंत्री बने और साल 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। राज्य में कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मतभेद के चलते अजीत जोगी ने साल 2016 में कांग्रेस से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़।