कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। लॉक डाउन ने भले ही लोगों को घर में रहने को विवश किया हो मगर इस संक्रमण काल में कई खास प्रयोग भी हुए हैं। खासतौर से कार्य संस्कृति में तो भारी बदलाव हुआ है। यह बदलाव प्राइवेट सेक्टर ही नहीं सरकारी क्षेत्र में भी आया है। अधिकारी तमाम काम घर से ही कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग इस दौर में बड़ा हथियार बनकर उभरा है। जिले ही नहीं ब्लाक भी सीधे जुड़ गए हैं। कैदियों से मुलाकात भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो रही है। जरूरतमंदों को लॉक डाउन में बाहर निकलने को ई-पास जारी हो रहे हैं। घटनाओं की फोरेंसिक जांच भी ऑनलाइन हो रही है। राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने का ऐलान किया है। *बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन और दूरदर्शन से हो रही है। ‘वर्क फ्रॉम होम’ की संस्कृति बिहार में अब निजी के साथ ही सरकारी क्षेत्र का हिस्सा बन गई है।