न्यू दिल्ली – COVID-19 महामारी के दौरान कृषि विश्वविद्यालयों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने सलाह देते हुए शिक्षकों से स्वयं के ई-कोर्सेस विकसित करने व ऑनलाइन क्लास लेने का अनुरोध किया है। वे पीएचडी व एमएससी के छात्रों की मौखिक परीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग से कर सकते हैं। शोध पूरा नहीं कर पाने वाले छात्रों को 6 माह की मोहलत देने को कहा है।
COVID-19 महामारी के कारण विभिन्न कृषि वि.वि. के संबंध में, कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिशा-निर्देशो के अनुसार, आईसीएआर ने शिक्षण प्रक्रिया में निरंतरता के लिए कई तात्कालिक उपाय किए हैं। UGC के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर अकादमिक एवं कृषि वि.वि. के विशेषज्ञों और आईसीएआर-कृषि शिक्षा प्रभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर सलाह सुनिश्चित करते हुए इसे देश के 74 कृषि वि.वि. को जारी किया है। यह सलाह कृषि शिक्षा से संबंधित सभी राज्य कृषि वि.वि., केंद्रीय कृषि वि.वि., डीम्ड वि.वि. और केंद्रीय वि.वि. जिनमें कृषि संकाय है, में लागू करने हेतु भेजी गई है ।
शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि वे ई-कोर्सेस विकसित कर छात्रों को दें तथा इनसे ऑनलाइन क्लास लें। आईसीएआर के शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध ई-पाठ्यक्रम अथवा किसी अन्य पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षा सामग्री छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जाएं। आईसीएआर ने पहले ही सभी शोधकर्ताओं तथा छात्रों को कहीं से भी शोध पत्र पढ़ने तथा डाउनलोड करने के लिए रिमोट एक्सेस दिया है ताकि परियोजना/अनुसंधान कार्य प्रभावित न हों। यदि परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन संभव नहीं है, तो छात्रों के पिछले मूल्यांकन के आधार पर निर्णय ले सकते हैं।
मास्टर्स तथा पीएचडी छात्रों को प्राधिकरणों/सरकारों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अनुसंधान स्टेशनों/अनुसंधान संस्थानों, क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशनों, कृषि विज्ञान केंद्रों में अपने शोध कार्य करने के लिए भी निवेदन किया गया है। विश्वविद्यालय पीएचडी और एमएससी छात्रों की मौखिक परीक्षा (viva-voce) किसी भी विश्वसनीय और पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तकनीक का उपयोग करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कर सकते हैं। जो छात्र शोध पूरा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए छह महीने के विस्तार को माना जा सकता है। 2019-20 के शेष सत्र और अगले सत्र 2020-21 के नुकसान की भरपाई के लिए सप्ताह के अंत के दौरान कार्य करने के लिए कहा गया है।
यदि छात्र ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम योजना (स्टूडेंट READY), जिसे प्रधानमंत्रीजी द्वारा शुरू किया गया था, के आवंटित घटक को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं तो योजना के अन्य घटकों को उनकी उपयुक्तता के आधार पर सौंपा जा सकता है। कई छात्र आईसीएआर-अ.भा. प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सकते थे, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पहले ही 15 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है।