भोपाल। COVID 19 विश्व महामारी से जहां एक तरफ स्वास्थ्य को लेकर सरकार लॉक डाउन जैसे नियमो का पालन करवा रही है । वहीं आर्थिक समस्या और बेरोजगारी से परेशान मजदूर सर्वहारा वर्ग पलायन करने को मजबूर है।
भोपाल के युवा नेता समाजसेवी राहुल अग्रवाल अपने संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सोशल दूसरी का पालन करते हुए मध्यप्रदेश के भोपाल में फंसे श्रमिकों और स्टूडेंट्स को e pass की सुविधा से सरकार द्वारा दी जा रही बस रेल गाड़ी के माध्यम से मजदूरों और स्टूडेंट्स को उनके घरों तक पहुंचने का काम कर रहे है। साथ ही मास्क सैनिटाइजर और राशन सामग्री भी बांट रहे है।
युवा नेता राहुल अग्रवाल ने बताया कि Covid 19 लॉक डाउन के कारण भोपाल जिले में फंसे अपने अनूपपुर गृह जिले के रहवासी कामगार भाइयों एवं भोपाल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आज चार बसों द्वारा माननीय विधायक विश्वास सारंग जी के नेतृत्व में करीब 150 लोगो को यहां से रवाना किया गया सभी लोगों को खाने के पैकेट एवं पानी के पीने की व्यवस्था भी करवाई गई ।
इस विशेष कार्य में सहयोगी के रूप में अशोक वाणी ,प्रवीण पाटिल ,जय पाण्डेय ,रवि कुमार आदि ने भी सहयोग किया।