कन्नौज। आज रिलीज हो रही फिल्म ‘जीरो’ के असली हीरो कन्नौज की छिबरामऊ तहसील के आशीष सिंह है, जिन्होंने फिल्म में शाहरुख के बॉडी रेफरेंस का काम किया है। हालांकि फिल्म में उनका सिर्फ शरीर दिखेगा बाकी चेहरा और संवाद अदायगी शाहरुख खान की ही होगी। फिल्म में कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और सलमान खान भी दिखाई देंगे। मूल रूप से जिला मैनपुरी के गांव जासमई के रहने वाले आशीष वर्ष 2009 में स्नातक करने के लिए कन्नौज आए थे।
छिबरामऊ के एक कालेज में प्रवेश लेकर आशीष रोज 18 किलोमीटर साइकिल से सफर कर पढ़ाई करने जाते थे। यहां आरएसएस के एक प्रचारक के संपर्क में आकर वह सरोजनी देवी नेत्र चिकित्सालय के संचालक डा. प्रत्यूष द्विवेदी से मिले और कई सालों तक मोहल्ला दीक्षितान स्थित उनके घर पर ही रहकर पढ़ाई की। वर्ष 2015 में आशीष दिल्ली चले गए। हालांकि इससे पहले कानपुर के एक इंस्टीट्यूट से उन्होंने एक्टिंग और डांसिंग का गुर सीखा। दिल्ली में भोजपुरी एलबम से करियर का आगाज हुआ। इसके बाद भोजपुरी फिल्म रोक लिह लहंगा में भी काम किया।
कद के कारण मिली फिल्म
आशीष सिंह की लंबाई चार फीट की है। यही फिल्म मिलने में सहायक सिद्ध हुई। दैनिक जागरण को दिए एक साक्षात्कार में शाहरुख खान ने बताया कि निर्देशक आनंद एल राय ने एयरपोर्ट पर एक चार फीट के नौजवान को देखा। उस समय जीरो फिल्म की तैयारी चल रही थी। उन्होंने पूछा फिल्म में काम करोगे तो आशीष ने सहमति जता दी। ऑडीशन हुआ और जीरो के लिए आशीष सबसे मुफीद साबित हुए। स्पेशल इफेक्ट की मदद से आशीष के शरीर और शाहरुख के चेहरे को एक कर दिखाया जाएगा।
फिल्म का असली हीरो आशीष है। शॉट देने के लिए मेरे साथ खड़ा होता था। चार फीट के इस लड़के ने ढाई साल में अपनी एक्टिंग में बहुुत सुधार किया है। उसने सलमान खान, अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी से लेकर आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ व करण जौहर समेत कई कलाकारों के साथ एक्टिंग की। मेरी तरह मसल्स बनाए, मेरी तरह ही चलता है, बोलता है और डांस भी करता है। वह मेरे साथ अमेरिका और दुबई की यात्रा भी कर चुका है।
यह सपना सच होने जैसा है। ऐसा लग रहा है जैसे इन ढाई सालों में पूरी जिंदगी जी ली। शाहरुख सर ने इंडस्ट्री के सारे बड़े लोगों से इज्जत के साथ मिलवाया। रैपअप होने के बाद एक किताब भी दी, जिससे एक्टिंग के बारे में काफी कुछ सीखा। आनंद सर ने विश्वास किया। उम्मीद है कि आगे भी फिल्मों में अभिनय का मौका मिलेगा।