भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने सोमवार सुबह ग्वालियर के इंदरगंज क्षेत्र में हुई अग्नि दुर्घटना में सात लोगों की मौत को हृदय विदारक बताया है। उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इस तरह के हादसे चिंताजनक हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने अग्नि दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवदेना व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मिक शांति की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में छोटे-छोटे बच्चों की मौत की खबर अत्यंत त्रासद है। श्री शर्मा ने पीड़ित परिजनों के साथ एकजुटता जताते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सांवेर के कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में सांवेर के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सभी नेताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट विशेष रूप से उपस्थित थे।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री भारत सिंह चौहान, सांवेर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री दिलीप चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इंदौर श्री हुकुम सिंह सांखला, मार्केटिंग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री नगजी राम ठाकुर, वरिष्ठ खाती समाजसेवी श्री हुकुम सिंह पटेल, किसान कांग्रेस इंदौर के जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्री ओम सेठ शामिल थे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि जिस गति से मध्यप्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में काम कर रही है और भाजपा का संगठन जिस गति से काम कर रहा है, उस यात्रा में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस के मित्र भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी नेताओं का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि सांवेर भी तुलसी सिलावट जी के नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त होगा।
भाजपा को मजबूत करेंगे
भाजपा में शामिल होने के पश्चात सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए हम प्राण प्रण के साथ जुटेंगे।
शोक संवेदना व्यक्त – दद्दाजी के निधन पर
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने गृहस्थ संत श्री देवप्रभाकर जी शास्त्री ‘‘दद्दा जी’’ के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि गृहस्थ संत श्री देवप्रभाकर जी शास्त्री पार्थिव शिवलिंग निर्माण के माध्यम से समाज में अध्यात्मिक जन जागरण किया। उनका निधन आध्यात्मिक जगत की अपूरर्णीय क्षति है। वे हमारे हृदय में हमेशा रहेंगे एवं उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा। परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों एवं अनुयायियों को दुख की इस घडी में संबल प्रदान करें।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, श्री विनोद गोटिया, श्रीमति रंजना बघेल, सुश्री उषा ठाकुर, श्री रामलाल रौतेल, श्री प्रदीप लारिया, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजेश लुणावत, श्री जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह, श्री बंशीलाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री श्रीमति संपतियां उइके, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, श्रीमति कृष्णा गौर, श्री कन्हईराम रघुवंशी, श्री बुद्धसेन पटेल, श्री सरतेन्दु तिवारी, श्री रघुनाथ भाटी, श्री पंकज जोशी, सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, ग्वालियर एवं भोपाल संभाग के संभागीय संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री उदय अग्रवाल, श्री सर्वेश तिवारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर, प्रो. चिंतामणि मालवीय, श्री रजनीश अग्रवाल, श्री नागरसिंह चौहान, सुश्री राजो मालवीय, श्री हिदायतुल्लाह शेख, श्री राहुल कोठारी, श्री उमेश शर्मा एवं श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ने श्री देवप्रभाकर जी शास्त्री ‘‘दद्दा जी’’ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।