नई दिल्ली। विदेश के मजबूत संकेतों और स्थानीय मांग सुधरने से सोना 150 रुपये बढ़कर 32,000 रुपये प्रति दस ग्र्राम पर पहुंच गया। लेकिन सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की मांग घटने से चांदी 130 रुपये गिरकर 37,750 रुपये प्रति किलो पर रह गई।

कारोबारियों के अनुसार गुरुवार को स्थानीय ज्वेलर्स की मांग मजबूत रही। विदेशी बाजारों में भी तेजी का रुख बना रहा। न्यूयॉर्क में सोना 0.52 फीसद बढ़कर 1249.80 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्र्राम) पर पहुंच गया। चांदी भी 0.21 फीसद की तेजी के साथ 14.69 डॉलर प्रति औंस पर बिकी।

इससे घरेलू बाजार में तेजी को समर्थन मिला। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर क्रमशः 32,000 और 31,850 रुपये प्रति दस ग्र्राम हो गई। आठ ग्र्राम सोने की गिन्नी 25,000 रुपये पर पूर्ववत रही।

इसके विपरीत हाजिर चांदी 130 रुपये की गिरावट के साथ 37,750 रुपये प्रति किलो पर रह गई। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 175 लुढ़ककर 37,258 रुपये प्रति किलो रह गई। चांदी का सिक्का खरीद में 74,000 रुपये और बिक्री में 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *