नई दिल्ली। स्थानीय सराफा बाजार में ज्वेलर्स की मांग कमजोर पड़ने से सोने की कीमत 210 रुपये घटकर 31,850 रुपये प्रति दस ग्र्राम रह गई। हालांकि विश्व बाजार में इसकी कीमत में मजबूती रही।
औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी भी 435 रुपये घटकर 37,880 रुपये प्रति किलो रह गई। कारोबारियों के अनुसार स्थानीय स्तर पर ज्वेलर्स और खुदरा विक्रेताओं की मांग काफी कमजोर रही।
हालांकि विदेशी बाजार में तेजी दर्ज की गई। इससे घरेलू बाजार में गिरावट सीमित रही। न्यूयॉर्क में सोना 0.06 फीसद बढ़कर 1250.80 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्र्राम) पर रह गया। चांदी भी 0.45 फीसद बढ़कर 14.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
जबकि घरेलू बाजार में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत 210 रुपये घटकर 31,850 रुपये और 31,700 रुपये प्रति दस ग्र्राम रह गई। मंगलवार को इसमें 60 रुपये की तेजी आई थी।
आठ ग्र्राम सोने की गिन्नी 25,000 रुपये पर बिकी। सोने की तर्ज पर चांदी में भी सुस्ती रही। हाजिर चांदी 435 रुपये घटकर 37,880 रुपये प्रति किलो पर रह गई।
साप्ताहिक डिलीवरी चांदी भी 448 रुपये की गिरावट के साथ 37,433 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी का सिक्का खरीद में 74,000 और बिक्री में 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।