भोपाल। लगातार पत्राचार माध्यम से भाजपा सरकार पर तीखा राजनीतिक प्रहार करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर उनके छिंदवाड़ा क्षेत्र में लगे हुए सोशल मीडिया में वाइरल हो रहे है। कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाठ दोनों क्षेत्र से नदारद है इनको खोज कर लाने वाले को दिया जाएगा 21000/ रुपए का ईनाम । जैसे पोस्टर राजनीतिक गलियारे में सुर्खियां बनी हुई है।
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने ट्विटर के माध्यम से ये पोस्ट भी शेयर की है।
#KamalNath आप कहाँ हैं जल्द छिंदवाड़ा पहुंचे कोई कुछ नहीं कहेगा सबको पता है आप छिंदवाड़ा की जनता को 40साल से बेवकूफ़ बना रहे हैं फिर भी वो आपको वोट दे रहे हैं अब पत्र/ट्वीट से सरकार को गरियाना छोड़ो कोरोना संकट में अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करें। जल्दी करें कहीं देर न हो जाये। pic.twitter.com/vRTEznGJ1B
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) May 19, 2020
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा कहते है कि
जो भाजपाई कमलनाथजी व नकुल नाथजी को छिन्दवाड़ा से लापता बता रहे है वो यह बता दे कि इस महामारी में शिवराज जी बुधनी कितनी बार गये ? कितने भाजपा के केंद्रीय मंत्री अपने इलाक़ों में गये ?
अभी लॉकडाउन चल रहा है,सभी नियमो का पालन कर रहे है,अपने क्षेत्रों में जनता से सम्पर्क में है।
शिवराज जी और उनके मंत्री तो प्रदेश के कोरोना प्रभावित एक भी रेड ज़ोन ज़िले तक में नहीं गये और जो नये बने भाजपा नेता कहते थे कि ग्वालियर की जनता से हमारा 300 साल का नाता है वो तो ग्वालियर में हुई दुखद मौतों पर 300 km दूर से बैठकर संवेदनाएँ व्यक्त कर रहे है , उनसे भी ज़रा पूछ लो ?
https://twitter.com/narendrasaluja/status/1262655546274058245?s=12
कॉरोना वायरस के चलते जहां श्रमिक आम जनता आर्थिक और आवागमन से वंचित होकर सरकारों के लॉक डाउन के पालन में लगी हुई है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर आरोप दोषारोपण करके राजनीतिक लाभ लेने में लगे हुए है।