कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण शेयर बाजार की अनिश्चितता की वजह से गोल्ड में निवेश बेहतर माना जाता है। यह एक ऐसा विकल्प है, जिसमें जोखिम कम और रिटर्न अच्छा होता है। अगर आप भी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार 8 जून से एक बार फिर सोने में निवेश का मौका देने जा रही है। मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बांड की तीसरी किस्त के तहत 8 जून से लेकर 12 के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी। इससे पहले अप्रैल और मई की सीरीज में रिकॉर्ड निवेश हुआ था।
54,000 तक जा सकता है सोने का भाव

बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ महीनों के अंदर सोना 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है। अभी की बात करें तो यह 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चुका है और 47000 के आसपास बना हुआ है। बता दें पिछले एक साल में गोल्ड पर 40 फीसदी का रिटर्न मिला है।वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 के पहले तिमाही के दौरान गोल्ड में जबरदस्त इन्वेस्टमेंट डिमांड देखने को मिली है। इस रिपोर्ट में कहा गया, ‘साल-दर-साल के आधार पर इस दौरान गोल्ड डिमांड 80 फीसदी बढ़करर 539.6 टन रहा।’

सरकार ने मई महीने में गोल्ड बॉन्ड्स के जरिये 25 लाख यूनिट बेचकर 1,168 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड  के जरिए होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। 11 से 15 मई के बीच सब्स​क्रिप्शन में एक यूनिट गोल्ड का भाव 4,590 रुपये था। मई के पहले गोल्ड बॉन्ड के ​जरिये सबसे अधिक कमाई अक्टूबर 2016 में हुई थी. अक्टूबर 2016 में कुल 1,082 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन हुआ था, जिसमें कुल 35.98 लाख यूनिट बेचे गए थे।