उपचुनाव की तैयारी और भाजपा को वरिष्ठ नेताओ की नाराजगी से बचाने एक जुट होने का संदेश लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज ग्वालियर में अनूप मिश्रा के निवास पर पहुंचे।

आप को बता दें नरोत्तम मिश्रा के भोपाल बंगले पर कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाय शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पहुंचे थे। उसके बाद से नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में अनूप मिश्रा, माया सिंह मामी , जयभान सिंह पवैया को मनाने और चुनावी समीकरणों को साधने के लिए लगे हुए है। आज उनकी मुलाकात नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री के बंगले पर भी चर्चा हुई जिसके कई मायने निकाले जा रहे है। पूर्व में अनूप मिश्रा प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन से भी राजभवन में मुलाकात कर अपनी पार्टी में हो रही उपेक्षा से अवगत करा चुके थे। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में प्रभावी ब्राह्मण नेता और जातिगत वोटर समीकरण साधने में अनूप मिश्रा माहिर माने जाते है।

भाजपा ने आज एक सूची में उपचुनाव की तैयारी के मद्देनजर जारी की है जिसमें संचालन समिति सदस्यों में अनूप मिश्रा, प्रभात झा, जयभान सिंह, माया सिंह और न्नरेंद्र सिंह तोमर को भी रखा गया है। कुल 22 सदस्यों को संचालन समिति में और 18 सदस्यों को प्रबंध समिति में रखा गया है।