भाजपा पार्टी नेतागण 9 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग
से करेंगे प्रबुद्धजनों को संबोधित
भोपाल। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे अभियान के तहत 9 जून को प्रदेश की 37 विधानसभाओं में 21 वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 11 बजे इंदौर की विधानसभा 3 एवं 4 के प्रबुद्धजनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसी प्रकार पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं पदाधिकारी भी अलग-अलग विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, श्री विजय अटवाल एवं श्री शिवराज डाबी ने बताया कि 9 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान शाम 5 बजे इंदौर- 5 एवं राऊ विधानसभा, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा 12 बजे दतिया एवं सेवड़ा विधानसभा, श्रीमती अर्चना चिटनीस शाम 4 बजे खरगौन, भगवानपुरा एवं भीकनगांव विधानसभा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप लारिया दोपहर 1 बजे बरगी एवं पनागर विधानसभा, सुश्री ऊषा ठाकुर दोपहर 1 बजे अलीराजपुर और जोबट विधानसभा, प्रदेश मंत्री श्री शरतेंदू तिवारी दोपहर 2 बजे रीवा एवं सिमरिया विधानसभा, श्री महेन्द्र यादव 1 बजे संबलगढ़ विधानसभा, श्रीमती लता वानखेड़े दोपहर 2 बजे चंदेरी विधानसभा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल शाम 4 बजे सिवनी व मालवा विधानसभा, श्री विष्णु खत्री दोपहर 1 बजे ब्यावरा व नरसिंगगढ़ विधानसभा, श्री गजेन्द्र पटेल दोपहर 2 बजे घोड़ाडोंगरी व भैंसदेही विधानसभा, श्री रोडमल नागर दोपहर 12 बजे बैरसिया विधानसभा, श्री नरेंद्र बिरथरे दोपहर 12 बजे बंडा व देवरी विधानसभा, श्री सुधीर अग्रवाल दोपहर 2 बजे चितरंगी व देवसर विधानसभा, श्री गोपीकृष्ण नेमा दोपहर 12 बजे पानसेमल व राजपुर विधानसभा, श्री इंदरसिंह परमार शाम 5 बजे बागली विधानसभा, श्री चिंतामन मालवीय शाम 4 बजे सुजालपुर व कालापीपल विधानसभा, श्री सुरेश आर्य दोपहर 3 बजे सुसनेर विधानसभा, श्री प्रदीप पाण्डे 4 बजे आलोट व जावरा विधानसभा, श्री चेतन कश्यप दोपहर 11 बजे मनासा विधानसभा की वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे।