धमतरी के महिमासागर वार्ड स्थित शीतला तालाब में अचानक मछली मरने की जानकारी मिलते ही सहायक संचालक, मछलीपालन विभाग द्वारा तालाब का निरीक्षण किया गया। सहायक संचालक ने बताया कि उक्त तालाब में आसपास की बस्ती के नालियों का गंदापानी आने की वजह से पानी में कार्बनडाई ऑक्साईड एवं नाइट्रोजन की अधिकता थी। उन्होंने बताया कि तालाब में संचित मछलियों की संख्या सघन होना एवं तालाब का जलस्तर कम होना और विगत दो दिनों से बादल छाए रहने से तालाब में ऑक्सीजन की कमी का होना मछलियों के मरने का मुख्य कारण है। सहायक संचालक द्वारा समिति के सदस्यों से चर्चा करने पर बताया गया कि कोई कीटनाशक अथवा विष इत्यादि का प्रयोग तालाब में नहीं किया गया है।