दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे। जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री को दिया गया है।
मालूम हो कि सत्येंद्र जैन को बुधवार को दूसरी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती हैं। जैन के स्वस्थ होकर वापस लौटने तक सिसोदिया बिना पदभार के मंत्री रहेंगे।
मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के कारण मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने कोरोना लक्षणों के चलते उनकी जांच की, लेकिन शाम तक रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद डॉक्टरों को उनकी तबियत को लेकर आशंका हुई, इसलिए एक बार फिर आरटी पीसीआर के जरिए जांच कराने का फैसला लिया।
बुधवार सुबह उनके गले और नाक से सैंपल लेने के बाद आरटी पीसीआर जांच की गई तो उसमें वायरस की मौजूदगी का पता चला। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ न हो इसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है.