भोपाल। भाजपा 100 दिन पूरे होने का जश्न मध्यप्रदेश में माना रही है तो कांग्रेस को सत्ता से बेदखल हुए 100 दिन से ज्यादा हो गए है। सिंधिया और शिवराज का मंत्रिमंडल गठित हो गया है । 24 सीटों पर उपचुनाव होना है। कमलनाथ ने अब भोपाल में अपना डेरा डाल लिया है । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और कमलनाथ उपचुनाव प्रताशियों के लिए चर्चा कर रहे है। ग्राउंड लेवल पर विभिन्न एजेंसियों से सर्वे कराया जा रहा है। फीड बैक के आधार पर कांग्रेस पार्टी के सामने कुछ नाम सामने आए है । इनमे से ही प्रतासियों का चयन किया जाना है । संभव है कि इसी माह जुलाई 30 तक नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।
सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू और राजेन्द्र मालवीय
हाट पिपल्या से राजवीर सिंह और अशोक कप्तान
आगर मालवा से विपिन वानखेड़े और राजकुमार गोहरे
सुरखी से अरुणोदय , भूपेंद्र सिंह, जीवन पटेल , कमलेश साहू
सांची से किरण अहिरवार प्रीति ठाकुर मदन चौधरी
मुरैना से रामनिवास रावत बलवीर दंडोतिया राकेश मावाई
जौरा से मानवेन्द्र सांघी , सुनील शर्मा
दिमनी से रविन्द्र तोमर, वीरेंद्र सिंह
भांडेर से फूल सिंह बरैया अनु भारती
डबरा से सत्य प्रकाश , वृंदावन कोरी
ग्वालियर से अशोक सिंह , बालेंदु , रश्मि पावर , संत कृपाल सिंह , सुनील शर्मा , अशोक शर्मा
पोहरी से हरी वल्लभ शुक्ला , रामनिवास रावत
करेरा से शकुंतला खटीक और प्रागीलाल जाटव आदि के नाम प्रमुखता से सर्वे के आधार पर नाम सामने आ रहे है जो कांग्रेस से भाजपा आए पूर्व विधायकों को टक्कर से सकते है।
अब देखना ये है कि कितनी जल्दी और सटीक निर्णय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जन ले सकते है।
उम्मीदवारों के सही चयन और कांग्रेस जनों की एक जुटता ही अब सत्ता वापसी की राह कांग्रेस को दिखा सकती है।