भोपाल । पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ गोविंद सिंह भाजपा और सिंधिया पर सीधे और तीखे सवाल जवाब से हमला किया है । आज शिवराज सिंह के दिल्ली दौरे पर कहा कि जहां उनके पैर पढ़ेंगे बंटाधार होगा, सिंधिया हमेशा अपने दबाव में सरकार को रखना चाहते हैं ये उनकी आदत है।
सिंधिया समर्थकों को राजस्व के विभाग न दिया जाए क्योंकि सिंधिया परिवार सरकारी जमीनें हड़पने का काम करता है
ग्वालियर में भी शासकीय जमीन पर भी गजट नोटिफिकेशन के बावजूद सिंधिया ने परिवार और ट्रस्ट के नाम गलत तरीके से किये
राजस्व विभाग में सिंधिया के लोग रहेंगे तो प्रदेश की महत्वपूर्ण जमीन हड़प ली जाएंगी। ग्वालियर में आज भी कई जमीनों पर सिंधिया का कब्जा है और न्यायालय में विवाद चल रहा है।
शिवराज सिंह में हिम्मत है तो शिवपुरी, ग्वालियर, गुना में जो विवादित ज़मीन है इसकी जांच कराये सब पता चल जाएगा।
सिंधिया परिवार दोनों दलों में मिला रहता है, और जमीन हड़पते हैं। अपनी संपत्ति बचाने के लिए भाजपा कांग्रेस दलो का इस्तेमाल करते है।
कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को मुकुललेकर कहा की प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
गोविंद सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी अभी केवल विभागों के बंटवारे में लगी हुई है, भाजपा की दुर्दशा हो रखी है, भाजपा सांपों का गठोरा है।