जयपुर. प्रदेशवासियों को सर्दी से कुछ दिन मिली राहत के बाद पारा अब बढ़ने लगा है। जिसके चलते शनिवार सुबह प्रदेश में कई जगह कोहरा छाया रहा। कार चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके साथ माउंट आबू में 6.0 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में भी पारे में भी कमी आई। यहां तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
मावठ के आसार
अचानक मौसम पलटने के बाद झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मावठ के आसार है। हालांकि मावठ से फसलों को फायदा होगा लेकिन ओलावृष्टि की आशंका ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। उधर, झालावाड़ के डग क्षेत्र के पिपलिया गांव में खेत पर काम करते समय सर्दी से किसान कैलाशचंद जैन की मौत हो गई। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है।
जयपुर में बढ़ा स्कूलों का टाइम
ठंड के चलते जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के खुलने का समय बढ़ा दिया है। अग्रिम आदेश तक अब स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।