जयपुर. कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के 20 दिन के भीतर ब्यूरोक्रेसी में 5वां बड़ा बदलाव किया। रविवार को 30 आईपीएस अफसर इधर-उधर किए गए। सूची में 4 रेंज आईजी बदले गए। अजमेर के आईजी बीजू जॉर्ज जोसेफ को दूसरी बार जोधपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। चार महीने पहले जोधपुर पुलिस कमिश्नर बने आलोक कुमार वशिष्ठ को पुलिस मुख्यालय में आईजी सुरक्षा का जिम्मा दिया है। 17 दिन पहले बीकानेर आईजी पद से हटाकर आईजी इंटेलिजेंस, जयपुर लगाए गए दिनेश एमएन को अब एसीबी में आईजी लगाया गया है। उनकी 3 साल बाद एसीबी में वापसी हुई है। सूची में 31 दिसंबर को प्रमोट किए गए अफसरों को पोस्टिंग दी गई है।

20 दिन में 5वां बदलाव, 30 आईपीएस बदले
जोधपुर पुलिस आयुक्त के पास आईजी ऑपरेशन जयपुर का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। बीजू जॉर्ज जोसफ पिछली कांग्रेस सरकार के आखिरी समय में पांच महीने के लिए जोधपुर पुलिस आयुक्त रहे थे। भाजपा सरकार में तत्कालीन आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी की गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं में आए आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन को वर्ष 2015 में एसीबी से एसओजी की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान पुलिस ने आनंदपाल का एनकाउंटर किया था। इसके बाद उन्हें बीकानेर रेंज में आईजी बनाकर भेज दिया गया था।

प्रदेश में 180 आईपीएस
प्रदेश में कुल 180 आईपीएस हैं। कांग्रेस सरकार ने 17 दिसंबर को सत्ता संभाली थी। 18 दिसंबर को 40 आईएएस बदले गए। फिर 20 दिसंबर को 17 आईपीएस के तबादले किए। 25 दिसंबर को 68 आईएएस बदले गए। 2 जनवरी को 21 आईएएस व 16 आईपीएस का तबादला किया गया। इस तरह सरकार के सत्ता संभालने के 20 दिन में आईपीएस की यह तीसरी तबादला सूची है और 63 अफसर इधर-उधर हो गए। आईएएस अफसरों की भी अब तक 3 सूचियां निकाली जा चुकी हैं।

एक और सूची आएगी
सूची में एसपी के छह और डीसीपी के दो पद खाली छोड़े गए हैं। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही एक और सूची आएगी। डीसीपी के खाली दो पदों में जयपुर उत्तर और पश्चिम शामिल हैं। एसपी जयपुर ग्रामीण, एसपी एसीबी जोधपुर, एसपी सीआईडी क्राइम ब्रांच, एसपी सीआईडी सीबी मुख्यालय जयपुर, एसपी सीआईडी सिविल राइट्स, एसपी बीकानेर का पद भी खाली छोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *