जयपुर. प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौत और नए मरीज सामने आने का सिलसिला जारी है। हर दिन औसतन 38 नए मरीज आ रहे हैं। मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा। रविवार को एक रोगी की मौत हुई, 61 नए मरीज सामने आए। इसके बावजूद चिकित्सा विभाग के अफसरों का दावा है कि स्वाइन फ्लू कंट्रोल में है।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि अफसरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टेेमी फ्लू दवा उपलब्ध करवाई गई है। दूसरी ओर, सबसे खराब हालात जोधपुर में हंै। एक दिन पहले ही यहां 3 महिलाओं की जान गई थी। रविवार को एक गर्भवती ने दम तोड़ा। जोधपुर में 20, जयपुर में 14, उदयपुर में 5, दौसा में 3, अजमेर, नागौर, चूरू, पाली, बाड़मेर व कोटा में दो-दो तथा सीकर, टोंक, करौली, श्रीगंगानगर, अलवर, जैसलमेर में 1-1 पॉजिटिव मरीज भी मिला। इस बीच, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि स्वाइन फ्लू गले तक पहुंच गया है, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। खुद सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *