नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। एयर इंडिया कुंभ मेला के लिए विभिन्न शहरों और प्रयागराज के बीच विशेष उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। प्रयाग में कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा। बता दें कि हाल में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है।
एयर इंडिया ने बताया कि विशेष उड़ानें 13 जनवरी से 30 मार्च के बीच संचालित होंगी। इन स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए इलाहाबाद को दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता के साथ जोड़ा जाएगा। दिल्ली-इलाहाबाद उड़ान (एआई 403) का संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा।
इलाहाबाद-अहमदाबाद उड़ान का संचालन बुधवार और शनिवार को होगा जबकि इलाहाबाद-कोलकाता उड़ान का संचालन शुक्रवार और रविवार को होगा। बता दें कि कुंभ मेले को देखते हुए रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे 800 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से 622 ट्रेनें तो सिर्फ उत्तर-मध्य रेलवे की ओर से चलाने की योजना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे 110 ट्रेनें और उत्तर रेलवे 68 ट्रेनें चलाएगा। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ प्रबंधन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं।