सीएम हाउस में हुई मीटिंग में सरकार ने कई अहम फैसले लिए जिसमे 1500 करोड़ रुपए राजीव गांधी न्याय योजना, 450 करोड़ गोधन न्याय योजना और 232 करोड़ रुपए तेंदूपत्ता संग्राहकों को देने पर फैसला लिया गया।
अब विधानसभा के सदस्यों का यात्रा भत्ता 4 से बढाकर 8 लाख और पूर्व सदस्य का 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया गया है।
नए जिले गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के स्थानीय युवा बेरोजगारों को भूपेश सरकार का गिफ्ट मिलने वाला है मीटिंग में हुई चर्चा के अनुसार जिले में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से जिले में रोजगार के नए अवसर युवाओं को मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ में सरकारी बैंक के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है। 5 बैंक कार्यरत है, बाकी अपेक्स बैक के अंतर्गत है। आज राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि महासमुंद, बालौदाबाजार, बालोद , बेमेतरा, जांजगीर और सरगुजा में नये कॉपरेटिव बैंक खुलेंगे। रिजर्व बैंक को राज्य सरकार अपना प्रस्ताव जल्द भेजेगी। प्राथमिक सहकारी बैंकों में अधिकार के बंटवारे को लेकर विधेयक को मंजूरी दी गयी है। लोक सेवा गारंटी में संशोधन किया गया , अब उसमें आवेदन प्राप्ति की तारीख का उल्लेख होगा बस्तर विश्विदियालय को संशोधन विधेयक को मंत्रिमंडल में अनुमोदन किया गया। अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण को मंजूरी दी, अरपा विकास प्राधिकरण को अब अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण से जाना जायेगा, ये जल संसाधन विभाग से जुड़ेगा। भाड़ा नियंत्रण अभिकरण में अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर संशोधन किया गया है। विभिन्न विभागों के अनुपयोगी जमीन को डेवलेप करने के लिए रोड विकास निगम, हाउसिंग बोर्ड से कराने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने सद्भावना दिवस की शपथ भी ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है। बैठक में तय किया गया कि महासमुंद, बालोद, बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जांजगीर, सरगुजा समेत 6 जगहों पर नए सहकारी बैंक की स्थापना करने के लिए आरबीआई को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बस्तर विश्वविद्यालय अब शहीद महेंद्र कर्मा के नाम से जाना जाएगा।